Kanpur Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश के करीब 26 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. नदियां उफान पर हैं तो वहीं नाले भी उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने रविवार (4 अगस्त) को दावा किया है कि कानपुर समेज पूरे मंडल में मूसलाधार बारिश होगी.
पूरे देश में मानसून का दौर जारी है. कई जगहों पर मानसून अपना कहर बरपा रहा है. तो वहीं कुछ दिनों से यूपी के कई जनपद में लगातार बारिश हो रही है और कानपुर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 अगस्त को कानपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कानपुर में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम बनने के बाद भी शहर की जमीन अभी भी सूखी दिखाी दे रही है. खेत पानी को तरस रहे हैं. कानपुर जनपद के लोग गर्मी के साथ उमस का सामना कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर समेत पूरे मंडल के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है कि आज यानी रविवार और सोमवार को तेज बारिश हो सकती है.
कानपुर के लोगों को मिली उमस से राहत
ये बारिश पॉकेट में नहीं बल्कि पूरे शहर सहित मंडल में होने की संभावना है. इसकी भविष्यवाणी के साथ आज मौसम का मिजाज भी बदला हुआ दिखाया दे रहा है और आसमान काले बादलों से घिर गया है. अब बारिश की भविष्यवाणी हकीकत में तब्दील होगी. वहीं बदले और खुश उमा माहौल से शहर में उमस से राहत दिखाई दे रही है.
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक?
कानपुर के सीएसए मौसम कृषि वैज्ञानिक एसएन पांडे ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश की उम्मीद जताई है और मौसम विभाग के मुताबिक शहर सहित मंडल में 5 से 10 एमएम बारिश का रिकॉर्ड बन सकता है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में भी बारिश अधिक होने की बात मौसम के अनुसार बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर की अनोखी प्रेम कहानी, गाड़ी का शीशा तोड़कर खून से भरी प्रेमिका की मांग