IMD Weather Forecast: अगले दो दिनों में गर्मी से मिल सकती है राहत, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का अनुमान है.
IMD Weather Forecast: दिल्ली (Delhi) सहित देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है. 'लू' के प्रकोप से लोगों का हाल बोहाल है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बहुत बड़ी राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले कुछ दिनों तक यूपी सहित कई राज्यों में आसमान में बादल के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है, हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं
दिल्ली में 16 मई को धूल भरी आंधी और 17 मई को गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश, साथ ही ओले गिरने के आसार हैं. उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में रविवार को इतना दर्ज हुआ तापमान
इसके अलावा 16 मई को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में रविवार के बाद से हीट वेव में कमी आने का पूर्वानुमान लगाया है. दूसरी तरफ दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: 1 जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, इन चीजों का होगा इस्तेमाल