लखनऊ: क्रिसमस का त्योहार केक के बिना अधूरा है. कोरोना काल में पर्व त्योहार के तौर-तरीके बदल गए हैं. इस बार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस को देखते हुए बाजार में दाल-चीनी और आटे वाला इम्यूनिटी बूस्टर विशेष केक तैयार किया गया है. केक स्वादिष्ट तो हुए हैं, मगर इसके अधिक सेवन से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ने लगा. मगर अब केक खाने से पहले इतनी चिंता करने की जरूर नहीं है, क्योंकि अब केक केवल स्वाद ही नहीं देगा, बल्कि इससे शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ेगी. बाजार में अब दाल-चीनी, आटा से बना केक उपलब्ध है. यह केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत की दृष्टि से फायदेमंद भी है. हाल के दिनों में इस केक की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है. ऑनलाइन भी इसकी मांग बढ़ रही है.
जेजे बेकर्स के जसजीव कोहली ने बताया कि कोरोना को देखते हुए लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने खास प्रकार इम्यूनिटी बूस्टर केक तैयार कराए हैं. एप्पल सिनेमन और कैरेट केक है, जिसमें दाल-चीनी का प्रयोग किया गया है.
कीमत एक हजार रुपये
उन्होंने कहा, "हालांकि इससे पहले भी हम लोग इसका प्रयोग करते थे. लेकिन इस बार कोविड के चलते इम्यूनिटी के प्रति जागरूक हो रहे, इसका ख्याल रखा गया है. इसके अलावा ड्राई केक में आटे, गाजर, खजूर, अंजीर, दालचीनी, आटा, पाइनएप्पल, और स्ट्रॉबेरी के नए फ्लेवर को डाला गया है. इसकी कीमत एक हजार रुपये रखा गया है. इस बार के हालात सामान्य दिनों से अलग हैं, इसीलिए हमने क्रिसमस के लिए विशेष तैयारी की है."
एक अन्य बेकर ने भी क्रिसमस को देखते हुए स्वास्थ्यवर्धक मसालों का प्रयोग करके कुकीज और केक तैयार किया गया है. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि इंग्लिश प्लम केक इस बार खास तरीके से बनाया गया है. जो पूरी तरह से एंग्लो विधि से तैयार किया गया है. कोविड को देखते हुए सेंटा इस बार पंजीकरण कराने वाले बच्चों के घर जाकर उन्हें बधाई देगा और उपहार बांटेगा.
ये भी पढ़ें-