पीलीभीत, विक्रांत शर्मा: पीलीभीत में एक बार फिर एबीपी गंगा की खबर का असर देखने को मिला है. बीते दिनों खेल जगत से जुड़ी खिलाड़ियों की ट्रॉफियां दिखावा बनकर रहने की बात को लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने डिजिटल मोबाइल गेम के आने से आउटडोर गेमिंग से पिछड़ने की बात एबीपी गंगा के साथ साझा की थी. साथ ही स्टेडियम में खेल जगत के लिए सुविधाओं की कमी का होना भी बताया था.


खिलाड़ियों में खुशी की लहर
सोमवार देर शाम जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहर के गांधी स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर बैंडमिंटन हॉल की जर्जर छत सहित स्वीमिंग पुल को दुरुस्त करवाने के निर्देष जारी कर दिए हैं. वहीं, खेल जगत को लेकर स्टेडियम में सुविधाओं के आश्वासन के बाद खिलाड़ियों सहित खेल प्रोत्साहन समिति में खुशी की लहर देखने को मिली.


व्यवथाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
पीलीभीत में लगातार खिलाड़ियों की तरफ से नेशनल स्तर तक प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले खिलाड़ियों में प्रोत्साहन के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्टेडियम का निरीक्षण कर जल्द ही सभी खेल संबंधित समितियों के साथ बैठक कर स्टेडियम में खेल के लिए सभी व्यवथाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.



खेलों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश
जिलाधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे स्टेडियम का औचक निरीक्षण करते हुए टेबिल टेनिस सहित कई खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयासरत होकर खेलों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:



बर्थडे पार्टी के नाम पर ब्यूटीशियन को घर बुलाकर दोस्त ने साथियों संग किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार


गाजियाबाद: छह दिनों से जारी है पैरेंट्स एसोसिएशन की हड़ताल, इन मांगों को लेकर बैठे हैं धरने पर