अयोध्या में नाइट कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस मुस्तैद
अयोध्या में नाइट कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. प्रशासनिक और पुलिस के अफसर भी सड़कों पर उतर कर गश्त कर रहे हैं.
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में नाइट कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 अप्रैल की रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. जो भी इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर वाहनों से गुजरते दिख रहे हैं, उनको रोककर पुलिस कोविड-19 के खतरे और कर्फ्यू लागू होने के आदेश के बारे में बता रही है. यही नहीं प्रशासनिक और पुलिस के अफसर भी सड़कों पर उतर कर गश्त कर रहे हैं.
जिले में बढ़े कोरोना संक्रमित
जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. इसीलिए यहां 16 अप्रैल से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं का संचालन इस बीच जारी रहेगा. यही नहीं अयोध्या में जो बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं अब उनको अयोध्या में प्रवेश के पहले कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं
होटल, रेस्टोरेंट और खाने के सामान बेचने वाले लोग भी अब केवल पैकिंग के माध्यम से खाना सप्लाई करेंगे. उनको अपने स्थान पर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के वाहनों को सीमित सीटों से ज्यादा चलने पर प्रतिबंध होगा. इसी के साथ पुलिस विभाग अब लगातार मास्क की चेकिंग करेगा. जो भी बिना मास्क की नजर आएगा उसका चालान किया जाएगा. इन नियम शर्तों के अलावा जिला प्रशासन पुलिस विभाग के सहयोग से जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा और लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: