शनि का हाई अलर्ट, जानें- किन राशियों पर पड़ रहा है शनि की साढ़े साती का प्रभाव
शनि देव अपनी मंद-मंद गति से चलते हुए अब उन लोगों का गहन ऑडिट करने जा रहे हैं जिनका राशि नाम भ और ज से प्रारम्भ होता है। शनि की साढ़े सती इस समय वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों पर चल रही है।
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी
साल 2019 खत्म होने जा रहा है और 2020 आपके जीवन में दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि नया साल अच्छा रहे। आज हम लोग बात करने जा रहे हैं बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट पर। शनि की साढ़े सती इस समय वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों पर चल रही है।
शनि देव अपनी मंद-मंद गति से चलते हुए अब उन लोगों का गहन ऑडिट करने जा रहे हैं जिनका राशि नाम भ और ज से प्रारम्भ होता है। धनु राशि में शनि देव ने कल रात्रि यानी 26/27 दिसंबर की रात में नक्षत्र परिवर्तन किया है। अब शनि देव उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में आ गए हैं। दर्शकों एक नक्षत्र के 4 भाग होते हैं जिसको चरण कहते हैं। धनु राशि में पहला चरण पड़ेगा और बाकी के तीनों मकर राशि में पडते हैं। इस नक्षत्र का प्रथम चरणाक्षर भे.. जोकि धनु में पड़ेगा बाकी के भो, जा एवं जी होते हैं।
यानी सरल शब्दों में समझिये कि भ और ज नाम वालों को अब अलर्ट हो जाना चाहिए। जिसमें कि भ वालों को बहुत सतर्क रहना चाहिए। जिसकी भी धनु राशि है और चंद्र नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है तो समझ लीजिए की शनि की साढ़ेसाती अब सबसे पीक पर है। लेकिन यह बात सुनकर डरना नहीं है। धैर्य रखना है। चलिए अब समझते हैं कि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वालों को क्या करना चाहिए।
खूब मेहनत करें
ऑफिस में मेहनत से बॉस को खुश रखे
पिता की खूब सेवा करें
सुबह उठ कर सूर्य को अर्घ्य दें
किसी से भी ईगो क्लैश न होने दें
मां की सेवा करें
पिता के साथ अच्छा ताल मेल रखें
व्यापारी अपने क्लाइंट को खुश रखे
आहार में फाइबर ज्यादा खाएं
वाहन चलाते समय सावधानी रखें
शनिवार को हनुमान जी की उपासना करें