नई दिल्ली: दस रुपए से लेकर 100 रुपए तक के स्टांप खरीदने के लिए अब आपको शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. अब आपको गांव की राशन की दुकानों से ही 100 रुपए तक के स्टांप मिल जाएंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राज्य में यह सुविधा लागू करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक अब सरकार दस रुपए से लेकर सौ रुपए तक के स्टांप पेपर को राशन की दुकान व जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से बेचने की व्यवस्था करने जा रही है. यही नहीं, अचल संपत्तियों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ ही सरकार प्रथम पीढ़ी के रक्त संबंधों में अचल संपत्तियों के हस्तांतरण पर शुल्क को भी घटाकर नाममात्र करने की तैयारी में हैं.
स्टांप एवं निबंधन विभाग की 100 दिन से लेकर पांच वर्ष तक की कार्य योजना के संबंध में मंगलवार को स्टांप तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अगले 100 दिनों में कई ऐसे निर्णय लिए जाएंगे, जिससे जनता को राहत मिल सके. मंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि विभाग से संबंधित अधिकांश सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से ही घर बबैठे मिल जाएं. 100 रुपए तक के मूल्य वाले स्टांप को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से भी खरीदने की सुविधा दी जाएगी.
इसके अलावा 500 रुपए तक के मूल्य के स्टांप पेपर पेमेंट कर स्वयं डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अचल संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया को और आसान व पारदर्शी बनाया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रथम पीढ़ी के रक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर शुल्क को भी बेहद कम करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. रवींद्र जायसवाल ने सभी अधिकारियों को सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जोरी टोलरेंस नीति का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये.
यह भी पढ़ें:
Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर. Uber-Ola की सवारी हुई महंगी