प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में आज एक बार फिर सुनवाई होगी. यह सुनवाई दोपहर करीब 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. आज की सुनवाई में अदालत यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोई बड़ा निर्देश जारी कर सकती है. 


पिछली सुनवाई में अदालत ने यूपी सरकार को हर जिले में 3 सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया था. अदालत ने इसके साथ ही पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले मौत का शिकार हुए शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार वालों को मुआवजे की रकम 30 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किए जाने का भी निर्देश दिया था. 


यूपी सरकार हाईकोर्ट को ये जानकारी भी देगी


कल की सुनवाई के दौरान यूपी सरकार हाईकोर्ट के तत्कालीन जज जस्टिस वीके श्रीवास्तव की मौत के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने के बारे में भी अदालत को जानकारी देगी. सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच में होगी.


यह भी पढ़ें-


क्या आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर? यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ये दावा


शुभ मुहुर्त में खुले केदारनाथ के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर