UP BOARD RESULT: यूपी बोर्ड के छात्रा बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है. खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के तीसरे हफ्ते में किसी भी वक्त जारी हो सकता है. परीक्षा के परिणाम जून में ही जारी किये जाएंगे. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा upmsp.edu.in पर की जाएगी. यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि रिजल्ट 15 जून के बाद ही जारी किया जाएगा.


इस बार 93 हजार छात्रों ने दी थी बोर्ड की परीक्षा


बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इस बार बोर्ड की परीक्षा 131 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 93 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 47 हजार 508 छात्रों ने 12वीं जबकि 46 हजार 489 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी.


इस बार मिलेंगे बोनस अंक


बता दें कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से यूपीएमएसपी की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी. इसके साथ साथ यूपीएमएसपी ने घोषणा की थी कि बोर्ड उन विषयों में बोनस अंक देगा जहां बोर्ड के पेपर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गए थे.


यहां देखें अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे.


छात्र ऊपर दी हुई किसी भी वेबसाइट पर जाएं और 10वीं या 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें.


इसके बाद मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे नाम और रोल नंबर दर्ज करें.


जानकारियां दर्ज करने बात तुरंत आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.


भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें:


Deepak Bali Joined BJP: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए दीपक बाली


डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियों के ऐलान पर Mayawati ने उठाया सवाल, बीजेपी से पूछी ये बात