नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि बैंक की तमाम बचत योजनाओं के बारे में आपको जानकारी नहीं होती है। मन में असमंजस की स्थिति भी सामने आती है कि कम समय के लिये निवेश किया या फिर लंबे समय के लिये। एफडी एक ऐसी ही बचत योजना है। हालांकि इसे लेकर सामान्यत: आम जन के मन में कई सवाल होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। ऐसा नहीं कि आप लंबे समय के लिये एफडी में निवेश कर सकते हैं बल्कि तमाम बैंक कम समय के लिये एफडी ऑफर करते हैं।
इसके अंतर्गत ग्राहक सात दिन से लेकर छह महीने की अवधि तक पर भी एफडी ले सकते हैं। आप इसे किसी भी बैंक में खुलवा जा सकते हैं। देश के तकरीबन सभी बैंकों में यह सुविधा है। बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसी बैंक 7 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर 6.25 फीसदी तक ब्याज देते हैं। ऐसे में अगर आप अपना पैसा कहीं और निवेश नहीं कर रहे हैं तो उसे सेविंग्स बैंक अकाउंट में यूं ही बेकार पड़े रहने के बजाय छोटी अवधि की एफडी में निवेश कर सकते हैं।
यहां हम कुछ बैंकों में एफडी को लेकर ब्याज दर व उससे जुड़ी कई और जानकारियां दे रहे हैं।