नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि बैंक की तमाम बचत योजनाओं के बारे में आपको जानकारी नहीं होती है। मन में असमंजस की स्थिति भी सामने आती है कि कम समय के लिये निवेश किया या फिर लंबे समय के लिये। एफडी एक ऐसी ही बचत योजना है। हालांकि इसे लेकर सामान्यत: आम जन के मन में कई सवाल होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। ऐसा नहीं कि आप लंबे समय के लिये एफडी में निवेश कर सकते हैं बल्कि तमाम बैंक कम समय के लिये एफडी ऑफर करते हैं।


इसके अंतर्गत ग्राहक सात दिन से लेकर छह महीने की अवधि तक पर भी एफडी ले सकते हैं। आप इसे किसी भी बैंक में खुलवा जा सकते हैं। देश के तकरीबन सभी बैंकों में यह सुविधा है। बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसी बैंक 7 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर 6.25 फीसदी तक ब्याज देते हैं। ऐसे में अगर आप अपना पैसा कहीं और निवेश नहीं कर रहे हैं तो उसे सेविंग्स बैंक अकाउंट में यूं ही बेकार पड़े रहने के बजाय छोटी अवधि की एफडी में निवेश कर सकते हैं।


यहां हम कुछ बैंकों में एफडी को लेकर ब्याज दर व उससे जुड़ी कई और जानकारियां दे रहे हैं।



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो आम लोगों के लिये 7 से 45 दिन के लिये एफडी पर 4.50 फीसदी है वहीं सीनियर सिटीजन के लिये ये 5 फीसदी है।

46 से 179 दिन के लिये सामान्य के लिये 5.50 फीसदी वहीं सीनियर सिटीजन के लिये 6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है

180 से 210 दिन के लिये सामान्य के लिये 5.80 फीसदी...सीनियर सिटीजन के लिये 6.30 फीसदी


ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

7 से 14 दिन के लिये जनरल के लिये 5.40 फीसदी

15 से 30 दिन के लिये..जनरल के लिये 5.50फीसदी

31 से 45 दिन के लिये....................5.60फीसदी

46 से 90 दिन............................5.75 फीसदी

91 से 179..............................6फीसदी