गोरखपुर. यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया. गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन चुनाव में दो बजे तक 59.11 फीसदी मतदान हुआ. गोरखपुर में चुनाव के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए. इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने सभी 17 जिलों से आने वाली मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने और सभी की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
गोरखपुर में 16 केंद्रों पर हुए मतदान
गोरखपुर में 16 केंद्रों पर मतदान हुए. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में बने मतदान केंद्र पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया. एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है. 16 मतदान केंद्रों पर सुचिता के साथ चुनाव संपन्न हो रहा है. कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का भी इंतजाम किया गया है.
मत पेटिकाओं को लेकर हुई बैठक
गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने बैठक भी की. इस दौरान वहां पर आए पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया. उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम तक ले जाने और उसके बाद मतगणना के दिन तक किस तरह से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी है. एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मतपेटिकाएं 17 जिलों से यहां पर आएंगे. उन्हें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए यहां पर बैठक का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: