अयोध्या: सनातन धर्म और साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नए साल के पहले ही दिन यानी आज श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में पहली अहम बैठक करेगी. सुबह 11 बजे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.


इस बैठक में हरिद्वार महाकुंभ को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले साधु संत और अखाड़ों के पदाधिकारी संगम स्नान करेंगे और सुबह 8 बजे बड़े हनुमान मंदिर में सभी साधु संत पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सभी साधु संत माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेंगे.


इस मौके पर हरिद्वार महाकुंभ से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. हरिद्वार महाकुंभ से जुड़े अधिकारी यह देखेंगे कि कैसे माघ मेले की तैयारियां होती हैं. उसी तर्ज पर जनवरी 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि वर्ष 2019 में जिस तरह से प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हुआ था उसकी पूरे देश और दुनिया के लोगों ने सराहना की थी.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण काल में भी परंपरा का पालन करते हुए माघ मेले के आयोजन की अनुमति दी है. इसके लिए अखाड़ा परिषद उनका आभार व्यक्त करता है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपेक्षा की है कि प्रयागराज के माघ मेले की तर्ज पर ही 2021 के हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को भी किया जाए.


ये भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में नए साल के आगाज होते ही जश्न में डूबे लोग, तस्वीरों में देखिए 


New Year 2021: नाइट कर्फ्यू के चलते नये साल का जश्न फीका, लोग घरों पर ही कर रहे हैं सेलिब्रेट