Uttarakhand By Election 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त से नामांकन शुरू होगा. बागेश्वर सीट पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP), उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) और बीजेपी (BJP) जोरशोर से तैयारी कर रही है. सभी पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. बीजेपी आज शाम तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक का आयोजन देहरादून में होगा.


बागेश्वर उपचुनाव में BJP का किसे मिलेगा टिकट?


बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी प्रत्याशी के नाम पर मंथन करेंगे. पार्टी प्रत्याशी पर समहमित बन जाने के बाद नाम का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. बागेश्वर सीट से दिवंगत नेता चंदन राम दास के किसी परिजन को टिकट मिलने की चर्चा है. चर्चा ये भी है कि बीजेपी किसी दूसरी पार्टी से आए शख्स को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है. नामों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. चंदन राम दास के किसी परिजन को टिकट दिए जाने के पीछे जनता की सहानुभूति भुनाने की रणनीति बताई जा रही है.


आज शाम की अहम बैठक में नाम पर लगेगी मुहर


चंदन राम दास के निधन से खाली हुई बागेश्वर सीट पर जनता 5 सितंबर को मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. प्रत्याशियों को नामें के वापस लेने की अंतिम तारीख 21 अगस्त तक है. 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आ जाएंगे. बागेश्वर उपचुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए लिटमस टेस्ट है. लोकसभा चुनाव से पहले बागेश्वर जीतने के बाद बीजेपी का मनोबल बढ़ेगा. चंदन राम दास के किसी रिश्तेदार को टिकट देकर बीजेपी बागेश्वर में सहानुभूति की लहर पर सवार होना चाहती है.


Flying Kiss Row: 'अगर वो हाथ भी हिलाएंगे तो BJP के लोगों को...', फ्लाइंग किस पर राहुल गांधी के समर्थन में शिवपाल यादव