UP BJP Mission 2022: मिशन 2022 को लेकर बीजेपी (BJP) की कल लखनऊ (Lucknow) में बड़ी बैठक होगी. चुनाव प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और उनके सभी सहयोगी सह प्रभारी कल लखनऊ पहुंचेंगे और यहां 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. कल की बैठक 2 सत्रों में रखी गई है. दोपहर 2:30 बजे कैबिनेट मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे और उसके बाद बैठकों का सिलसिला शुरू होगा. बैठक शाम 6:00 बजे शुरू होगी जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ साथ यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
तैयार है बीजेपी का रोडमैप
धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सभी 5 सह प्रभारी, इसके अलावा सभी 6 क्षेत्रों के सह प्रभारी भी इस बैठक में शामिल होंगे. 23 तारीख को धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर में बैठक करेंगे और फिर 24 सितंबर को लखनऊ में चुनाव को लेकर एक बार फिर पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि चुनाव की दृष्टि से ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है और बीजेपी ने 2022 के लिए रोडमैप तो पहले से ही तय कर रखा है. अब उस पर काम करने का समय आ गया है.
मूर्तियों को लेकर सियासत जारी
वहीं, उत्तर प्रदेश में इन दिनों मूर्तियों को लेकर सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी फूलन देवी की मूर्ति लगाने पर अड़ी हुई है तो वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि फूलन देवी के सबसे बड़े अपराधी समाजवादी पार्टी के लोग हैं. क्योंकि, 4 बार ये सत्ता में रहे लेकिन कभी भी इन्होंने इसकी सीबीआई जांच नहीं कराई कि फूलन देवी की हत्या के पीछे किसकी साजिश थी. साथ ही उनका ये भी कहना है कि फूलन देवी का सारा धन तो सपा सरकार में मंत्री रहे कैलाश चौरसिया और अखिलेश यादव के पास है. सपा केवल फूलन देवी की मूर्ति लगाने के नाम पर नाटक कर रही है.
अखिलेश यादव ने रोक दिया
डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि 2017 में निषाद पार्टी गोरखपुर में फूलन देवी की 30 फुट ऊंची मूर्ति लगा रही थी तब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. तब अखिलेश यादव की सरकार ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और अब चुनाव करीब है तो वो फूलन देवी की मूर्ति लगाने का नाटक कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर मांग करेंगे कि फूलन देवी की सारी प्रॉपर्टी किसने ली इसकी जांच कराई जाए. वहीं, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी को लेकर उन्होंने कहा कहा कि मुकेश साहनी उनके साथ आएंगे और अंत में राजभर भी संजय निषाद के ही साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: