(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP में सियासी हलचल तेज, राधा मोहन सिंह और गवर्नर आनंदीबेन पटेल की अहम बैठक आज
यूपी की विधान परिषद में 5 जुलाई को चार सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य ही पहुंचेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आज अहम बैठक है. राज्यपाल से राधामोहन सिंह राज्य भवन में सुबह 11 बजे अहम मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी शाम 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित से मुलाकात करेंगे.
हालांकि राधामोहन सिंह ने इस बैठक को 'शिष्टाचार बैठक' कहा है लेकिन ऐसा माना नहीं जा रहा है. बता दें, यूपी की विधानपरिषद में 5 जुलाई को चार सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य ही पहुंचेंगे.
आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा संभव
उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा संभावित है.
जेपी नड्डा ने शनिवार को भी पार्टी महासचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी. कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद यह पहली ऐसी बैठक थी जिसमें स्वयं पार्टी के नेता मौजूद थे. नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चे के अध्यक्ष भी शामिल हुए.
अगले साल की शुरुआत में जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के अलावा गोवा और मणिपुर भी शामिल हैं. 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इनमें पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में बीजेपी सत्ता में है.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े, जानिए रेट
Corona Update: 2 महीने बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत