हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने मेला भवन में पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम रावत के साथ डीजीपी अशोक कुमार, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल मौजूद थे. जल्द ही वह अखंड परम धाम में संतो के उपवेशन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत इसके बाद एस एम जे एन पी जी कॉलेज के नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.


आज शाम होगी तीरथ सरकार की कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक


वहीं आज शाम को सचिवालय में 5 बजे तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर सरकार की ओर से आज मुहर लगाई जा सकती है. शिक्षा विभाग से संबंधित कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के संचालन को लेकर मंथन भी इस बैठक में किया जा सकता है.


वहीं महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना योजना को लेकर भी बड़े फैसले हो सकते हैं. इसके साथ साथ पुलिस नियमावली से संबंधित कई मामलों पर सरकार मुहर लगा सकती है. साथ ही कई विभागों की नियमावली संशोधन भी किया जा सकता है. कुम्भ से संबंधित फैसला भी कैबिनेट बैठक में आ सकता है.


वहीं दूसरी ओर आज श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाए गए हैं. भारी संख्या में साधु संतो की मौजूदगी में मायादेवी प्रांगण में 4 नए महामंडलेश्वर बनाए गए. जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने नए महामंडलेश्वर बनाए. चारों महामंडलेश्वर 12 और 14 तारीख के शाही स्नान में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें-



रुड़की: दोनों हाथ गंवाने के बाद भी हरप्रीत सिंह ने नहीं हारी हिम्मत, यूं हटाए जिंदगी के रोड़े


Ramadan 2021: मौलाना खालिद रशीद की अपील, मस्जिदों में करें कोरोना नियमों का पालन, 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो