नई दिल्ली,। नौकरी के दौरान आपको मासिक वेतन मिलता है, जो आपके जीवन की जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन जब आप रिटायर या सेवानिवृत होते हैं तब सरकार आपको पेंशन देती है और इसकी बड़ी अहमियत होती है। सरकार इसमें बड़े बदलाव कर चुकी है और यह एक अक्टूबर से लागू हो चुकी है।


सरकार ने किये बड़े बदलाव
सरकार ने अक्टूबर से कर्मचारियों के पेंशन नीति में कई बदलाव किये हैं। नये नियम के तहत अगर किसी कर्मचारी की सेवा के सात साल हो गये हैं और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को बढ़े हुई पेंशन का फायदा मिलेगा।


पारिवारिक पेंशन के लिये बदली पॉलिसी
कर्मचारी जिनकी मृत्यु 1 अक्टूबर 2019 तक नौकरी में 10 साल पूरा करने से पहले हो जाती है और उन्होंने लगातार सात साल तक की नौकरी नहीं की है तो उनके परिवार को तब भी बढ़ी हुई दर पर पेंशन मिलेगी। लेकिन इसमें अन्य शर्तों को पूरा करना होगा। इस मामले में सरकार का मानना था कि पारिवारिक पेंशन की बढ़ी दर किसी सरकारी कर्मचारी के परिवार के लिए जरूरी है क्योंकि शुरुआत में वेतन कम होता है।