जीनत अमान पर फिदा थे इमरान खान, इमरान की पत्नी ने खोले इस प्रेम कहानी के राज
पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का 70-80 के दशक की एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) से अफेयर रहा है।
70 और 80 के दशक में लोगों की जुबान पर बस एक नाम चढ़ चुका था। जीनत अमान। उस दौर में जीनत ने बॉलीवुड के साथ एक और नई चीज को जोड़ दिया, वो था ग्लैमर। बोल्ड सीन देने से जीनत को कोई परहेज नहीं थी। यही वजह थी कि उनका करियर तेजी से बढ़ता जा रहा था। साल 1976 से 1980 के बीच जीनत अमान सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली अदाकारा हुआ करती थीं। जीनत की खूबसूरती के किस्से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक में हो रहे थे। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने इमरान खान के दिल पर भी दस्तक दे दी। आज जीनत अमान का जन्मदिन है।
भारत में जहां जीनत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था, वहीं ये वो दौर भी था जब सरहद पार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फिजां भी बदल रही थी। पाक टीम को इमरान खान के रूप नया कप्तान मिला। खुद इमरान की इमेज भी प्लेबॉय जैसी थी। क्रिकेट खेलने के लिए भारत का दौरा करने के दौरान एक मुलाकात में इमरान और जीनत एक-दूसरे से रूबरू हुए और यहीं से एक अधूरी प्रेम कहानी की शुरुआत हो चली।
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने एक किताब लिखी है। इस किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया गया। किताब के मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में खुद इस रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चे थे। ये भी कहा जाता है कि जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। ये वही दौर था जब इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करने का करार किया था। वो अक्सर ऐड शूटिंग के लिए भारत भी आते थे।
रेहम (Reham Khan) ने अपनी किताब में लिखा कि इमरान ने मुझे बताया कि उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें सच थीं। हालांकि इमरान का शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं जीनत शादी करके घर बसाना चाहती थी। यही बात दोनों के दूर होने की वजह बनी। किताब में रेहम ने लिखा, 'जब मैंने उनसे शादी के बारे में पूछा तो वो मुस्कराए और बताया कि कैसे एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर के ऑफिस से उनकी मां के पास फोन आया ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से इमरान की शादी की चर्चाओं के बारे में पुष्टि की जा सके। इमरान की मां ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था, मेरा बेटा कभी किसी ....से शादी नहीं करेगा और ये कहते हुए उन्होंने फोन पटक दिया।'
फिर उसके बाद जीनत अमान को लाहौर बुलाया गया था। वहां के जाने माने मकामी होटल में वो प्रेस कांफ्रेंस कर रही थीं। तभी एक पत्रकार ने उनसे इमरान खान से उनके संबंधों को लेकर एक सवाल कर लिया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'अब ये पुरानी बातें हो गई हैं, इन्हें दबा ही रहने दीजिए, इन्हें भुला देना चाहिए।'