UP Politics: इमरान मसूद बसपा से निष्कासित, कांग्रेस से इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Imran Masood expelled from BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है.
![UP Politics: इमरान मसूद बसपा से निष्कासित, कांग्रेस से इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव Imran Masood expelled from BSP on charges of indiscipline in UP Contest Lok Sabha election from Congress UP Politics: इमरान मसूद बसपा से निष्कासित, कांग्रेस से इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/8cdfbb81cdc61f30bbc3b8d46297205d1684424805846487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Masood expelled from BSP: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है. पिछले पिछले साल, 19 अक्टूबर को इमरान मसूद ने पार्टी ज्वाइन की थी. मायावती ने इमरान मसूद को वेस्ट यूपी में बसपा का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था. बहुजन समाज पार्टी सहारनपुर जिला यूनिट के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इमरान मसूद पूर्व विधायक को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त के कारण पार्टी से निकाल दिया है. इमरान मसूद के निष्कासन पर मायावती के निजी सचिव मेवालाल ने लगाई मुहर लगा दी है. ABP News से टेलीफ़ोनिक बातचीत में मेवालाल ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर किये जाने की पुष्टि की. बता दें कि इमरान मसूद कांग्रेस से सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं . सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले इमरान और राहुल की दिल्ली में मुलाक़ात हुई है.
बीएसपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इमरान को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नही आया है, जिसकी वजह से आज इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया. प्रेस रिलीज में कहा गया कि पार्टी में शामिल होने से पहले इमरान को बता दिया गया था कि उनकी कार्यशैली व गतिविधियों को ध्यान में रखकर इनको सहारनपुर लोकसभा की सीट से टिकट दिया जाएगा.
पार्टी पर दबाव बनाकर लिया था मेयर का टिकट
प्रेस रिलीज में आरोप लगाया गया कि इमरान ने यूपी नगर निकाय चुनाव में सहारनपुर मेयर की टिकट अपने परिवार के सदस्य को देने के लिए दबाव बनाया था. इस दौरान इनको इस शर्त पर मेयर पद का टिकट दिया गया कि यदि इनके परिवार का सदस्य मेयर का चुनाव हार जाता है तो फिर इनको लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. यदि वह मेयर का चुनाव जीत जाता है तो तब लोकसभा सहारनपुर के टिकट देने का इनके बारे में जरूर सोच-विचार किया जाएगा. बीएसपी के सहारनपुर के जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है, अनुशासनहीनता व दबाव की राजनीति को कतई भी बर्दास्त नहीं करती है. इन्होंने ये सब किया जिसे ध्यान में रखते हुए आज इमरान मसूद ( पूर्व विधायक) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)