Imran Masood Joins BSP: सहारनपुर का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का साथ छोड़कर अब बसपा का दामन थाम लिया है. इसके लिए बुधवार शाम को वह बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से मिले और उनकी पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया. बसपा पार्टी मुख्यालय से बाहर आकर इमरान मसूद ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मायावती ने उन्हें आशीर्वाद देकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्वास जताया है.


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की राजनीति में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है. पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता काजी इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे, लेकिन अब मायावती के साथ हो गए हैं. यह पहली बार है जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आवास पर सार्वजनिक रूप से किसी नेता को पार्टी में शामिल किया और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया के जरिए जनता के सामने पेश की. इसी के साथ इमरान मसूद को लेकर काफी दिन से चल रहे कयासों पर अब विराम लग गया है. 


यह भी पढ़ें: Imran Masood Joins BSP: मायावती ने इमरान मसूद का बसपा में किया स्वागत, 'खास' जिम्मेदारी से भी नवाजा


'सपा में सम्मान मिला या नहीं, सब जानते हैं'
इमरान मसूद का कहना है कि बसपा में शामिल होने के साथ ही मायावती का आशीर्वाद मिला, जिससे उनका कद बढ़ गया है. इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी में उन्हें सम्मान मिला या नहीं, यह जग जाहिर है, सभी जानते हैं. मसूद ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम जनता ने समाजवादी पार्टी को खूब वोट दिए, सपा की साइकिल पर खूब बटन दबाए गए, लेकिन पार्टी अपनी सरकार नहीं बना सकी. 


'मुस्लिम वोट बसपा के खाते में डालने का काम करेंगे'
बसपा में शामिल होने के बाद इमरान मसूद कहते हैं कि प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प है, तो वह बहुजन समाज पार्टी ही है. मसूद ने कहा कि वह बसपा में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए हैं. अब वह बहन जी के हाथों को मजबूत करेंगे और लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बसपा के खाते में डालने का काम करेंगे. 


इसके अलावा, मसूद ने प्रदेश के मुसलमानों के लिए कहा है कि मुस्लिम समुदाय को अपने वोट की ताकत का एहसास करना होगा और अगर राज्य का और अपने समुदाय का विकास चाहते हैं, चो सही पार्टी 
को वोट करना होगा.