UP Politics: लोकसभा में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इमरान मसूद? कांग्रेस में शामिल होने के बाद किया बड़ा दावा
Imran Masood Joins Congress: लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही इमरान ने जातिगत जनगणना पर भी अपना पक्ष रखा.
Imran Masood Joins Congress: कांग्रेस में शामिल होने के बाद इमरान मसूद ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने प्रत्याशी होने के सवाल पर भी जवाब दिया. इसके अलावा इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के बीच बीते दिनों हुए विवाद पर पर भी टिप्पणी की. इसके साथ ही इमरान ने जातिगत जनगणना पर भी अपना पक्ष रखा.
लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि पार्टी जहांसे लड़ाएगी में लड़ने के लिए तैयार हूं जहां भी पार्टी लड़ने के लिए कहेगी पूरी कोशिश के साथ लडूंगा. जातिगत जनगणना पर कांग्रेस नेता यह बहुत अच्छी पहल है. पूरे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए.
दानिश अली मामले पर बोले इमरान
दानिश अली विवाद पर इमरान मसूद ने कहा कि संसद में जो भाषा दानिश अली के लिए बोली गई है वो संसद का अपमान है संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. पूर्व बीएसपी नेता इमरान मसूद ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा है- 'मैंने बीएसपी नहीं छोड़ी, बीएसपी ने मुझे छोड़ दिया है. मैं कभी कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहता था, मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने मुझे मंजूरी दी और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी.
उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कुछ ही लोगों से मिलती हैं और मैं उन कुछ लोगों में से एक था...मैं गांधी परिवार के साथ अपने रिश्ते कभी खत्म नहीं कर पाया...,"
इससे पहले इमरान ने कांग्रेस में दुबारा शामिल होने पर कहा था कि मैं अपनी घर वापसी कर रहा हूं. मैं 2024 के चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण समझता हूं. यह विपक्षी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही जरूरी है.
'देश में विपक्षी नेताओं किन आवाज़ को दबाया जा रहा'
उन्होंने कहा थाकि आज देश में विपक्षी नेताओं किन आवाज़ को दबाया जा रहा है. पहले विपक्ष की बात को सही से सुना जाता था लेकिन आज वैसी स्तिथि नहीं है. देश में आज बदलाव की जरूरत है.
इमरान मसूद ने संजीव बालियान द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग समर्थन करते हुए कहा था कि अगर यह अलग राज्य बनता है तो देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा.