Mayawati On Imran Masood: सहारनपुर के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बहुन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इमरान मसूद मानते हैं कि प्रदेश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को टक्कर दे सकती है, तो वह बसपा ही है. वहीं, बीएसपी मुखिया मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट कई पोस्ट कर मसूद की तारीफों के पुल बांध दिए. बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक बड़ा नाम हैं और उनका बसपा में शामिल होना शुभ संकेत है.


मायावती ने ट्वीट कर इमरान मसूद का स्वागत किया और लिखा कि उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने अपने करीबी सहयोगियों के साथ मायावती से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. साथ ही, अच्छी नीयत और पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ बीएसपी में शामिल हो गए. मायावती ने ट्वीट कर इमरान मसूद का तहेदिल से स्वागत किया है.


मायावती ने इमरान मसूद को दी यह जिम्मेदारी
वहीं, मायावती ने ट्वीट कर बताया है कि पार्टी ने इमरान मसूद को वेस्ट यूपी में बसपा का को-ऑर्डिनेटर बना दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इमरान मसूद में बसपा के साथ काम करने का जबरबस्त जोश और उत्साह दिखा. इसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें पश्चिमी यूपी में बीएसपी का संयोजक बना दिया है. अब मसूद पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने और अकलीयत समाज को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा संभालेंगे. 



मायावती ने आगे एक और ट्वीट कर जानकारी दी, "आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले श्री मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी."


जनता से की बसपा पर विश्वास रखने की अपील
मायावती ने प्रदेश की जनता से बसपा पर भरोसा करने की अपील की है. उन्होंने अपने चौथे ट्वीट में लिखा कि बसपा ने पार्टी संगठन और अपनी सभी सरकारों में गरीबों, महिलाओं और अन्य उपेक्षित लोगों के हित और कल्याण को सर्वोपरि रखा है. वहीं, अपने काम से यह भी साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता बहुजन समाज पार्टी में ही संभव है. इसपर भरोसा करना समय की मांग है.