नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर इमरान मसूद की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Imran Masood News: यूपी की सहारनपुर सीट से लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने नवरात्र में मांस की दुकानों को बंद करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि नवरात्र में वैसे ही मंडी बंद हो जाती है.

Imran Masood News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने नवरात्र में मांस की दुकानें बंद किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नवरात्रों में मीट की दुकानें स्वभाविक रूप से ही बंद हो जाती हैं क्योंकि उन दिनों में मांग कम हो जाती है. इसलिए नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग करने के जरूरत नहीं है.
इमरान मसूद ने नवरात्र में मीट की दुकानों के बंद किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा का नवरात्रों में को मांस की मांग वैसे ही कम हो जाती है कि मंडी ही बंद हो जाती हैं. नवरात्रों में तो मंडी में ही सामान नहीं बिकता है, तो वो ख़ुद ही बंद हो जाएंगी. उसमें इन्हें दुकान बंद करने की क्या जरूरत आ रही है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सभी के धर्मों का सम्मान करने की अपील की और कहा कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए, अगर हम दस दिन मांस मीट नहीं खाएंगे तो क्या घिस जाएंगे. अगर किसी को इससे खुशी मिलती है तो दस दिन मीट मत खाइए, इससे क्या हो जाएगा.
अपने बयानों को लेकर चर्चा में इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने लोकसभा में सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकुंभरी देवी के नाम पर करने की मांग की और देवबंद का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के नाम करने को कहा. उन्होंने कहा कि मदनी का राष्ट्रीय हित में अतुलनीय योगदान रहा है.
वहीं इमरान मसूद ने अपने क्षेत्र में होली का त्योहार भी जमकर मनाया, जिसे लेकर वो मौलानाओं के निशाने पर भी आ गए लेकिन उन्होंने कहा कि इस देश में होली के रंगों के अंदर नफ़रत ढूंढने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमारे देश में हर त्योहार को लोग धूमधाम से मनाते हैं. मैं इस मोहब्बत के पैगाम को देने के लिए इस त्योहार को मनाने के लिए आया हूं.
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का विरोध तेज, आज से बेमियादी हड़ताल पर गए HC के वकील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
