Imran Masood News: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. नेताओं का घर वापसी, एक पार्टी से दूसरी में जाने का सिलसिला भी जारी है. अब पूर्व बसपा नेता इमरान मसूद कांग्रेस (Congress) में जा रहे हैं. आज यानी शनिवार (7 अक्टूबर) को उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम नेताओं के तौर पर जाने जाने वाले इमरान मसूद पहले कांग्रेस में ही थे. 


बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में हाल ही में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. कांग्रेस में वापसी पर इमरान मसूद ने कहा है कि मौजूदा हालात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की. उसके बाद परिवर्तन का युग शुरू हुआ. पहले भी जब मैं पार्टी में था तो काम करने का एक शानदार अनुभव रहा है. दुर्भाग्य से एक डेढ़ साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं था. अब मैं घर वापसी कर रहा हूं. 


इमरान मसूद ने क्या कहा?


उन्होंने कहा कि मैं 2024 के चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण समझता हूं. यह विपक्षी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही जरूरी है. आज देश में विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है. पहले विपक्ष की बात को सही से सुना जाता था, लेकिन आज वैसी स्थिति नहीं है. देश में आज बदलाव की जरूरत है. मैं संजीव बालियान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करता हूं. अगर अलग राज्य बनता है तो देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा. 


राहुल गांधी की तारीफ पर मायावती ने निकाला


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने पर इमरान मसूद को मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए निष्कासित कर दिया था. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इमरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रदेश प्रभारी का पद छोड़कर सपा में चले गए थे, लेकिन वहां उन्हें या उनके किसी साथी को टिकट नहीं दिया गया. 


सपा से आए थे बसपा में


उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सपा में जाकर संतुष्ट थे, लेकिन हमारी दाल ज्यादा नहीं गल पाई. इसके बाद हमारे समर्थकों का बहुत दबाव था. इसके बाद हमने ने पार्टी छोड़ दी. फिर बसपा में आ गए. उस पार्टी ने हमें खुद ही निष्कासित कर दिया. तो मैं अपनी पुरानी पार्टी में वापस जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काफी अच्छा भविष्य है. पार्टी को मजबूत करूंगा अगर पार्टी टिकट देगी तो देखा जाएगा. अभी सात अक्टूबर को अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन करूंगा. 


ये भी पढ़ें- 


Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिले डिप्टी सीएम, डॉ घनश्याम त्रिपाठी के घर भी पहुंचे