UP Politics: इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में बड़ा घमासान मचा हुआ है. हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम नेताओं के तौर पर जाने जाने वाले इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया था. फिलहाल जिसके बाद इमरान मसूद के दोबारा कांग्रेस में जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. वहीं अब इमरान मसूद ने साफ कर दिया है कि वह 7 अक्टूबर के दिन घर वापसी कर रहे हैं.
दरअसल इमरान मसूद उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी माने जाने वाले नेताओं की लिस्ट में शुमार हैं. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में उनकी काफी अच्छी पकड़ है. वहीं लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद बीते एक से डेढ़ साल के बीच वह दो पार्टियां बदल चुके हैं. इस बीच जब वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए तो उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ कर दी और बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात कह दी थी. जिस पर नाराज होकर बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था.
राहुल गांधी ने शुरू किया परिवर्तन का युग
फिलहाल अब एक बार फिर से इमरान मसूद कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में इसे कांग्रेस के काफी अहम माना जा सकता है. वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'मौजूदा हालात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की. उसके बाद परिवर्तन का युग शुरू हुआ है.'
अब कर रहा घर वापसी: इमरान मसूद
उनका कहना है कि अब देश में जो माहौल बना हुआ है, उसमें दो ही ध्रुवों पर राजनीति घूमते नजर आ रही है. पहली भारतीय जनता पार्टी और दूसरी भारतीय जनता पार्टी का विरोध.' उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी का विरोध सिर्फ कांग्रेस के कंधों के ऊपर है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने का मेरा शानदार अनुभव रहा है. दुर्भाग्य से 1-1.5 साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं था. अब मैं 'घर वापसी' कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ेंः
UP News: देवरिया नरसंहार पर भ्रामक पोस्ट करना पड़ा भारी, एक युवक के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार