UP Election 2022: कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने बस्ती की रुधौली विधानसभा (Rudhauli Seat) के जमदाशाही में एक जनसभा की और कांग्रेस प्रत्याशी बंसत चौधरी के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान हमेशा की तरह उनका शायराना अंदाज देखने को मिला. अपने चिरपरिचित अंदाज में इमरान प्रतापगढ़ी ने गज़लों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. मीडिया से बात करते हुए इमरान ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में एक पार्टी है जो शमशान, कब्रिस्तान और जिन्ना की ही बात कर रही है.  


इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर हमला


रुधौली में चुनाव प्रचार के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कांग्रेस पार्टी (Congress) के घोषणा पत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी में एक ऐसी पार्टी है जो श्मशान, कब्रिस्तान, जिन्ना पर बात कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुद्दों पर बात कर रही है. वो महंगाई, रोजगार पर बात कर रही है हमारे मुद्दे बहुत साफ हैं. हम हिंदू-मुसलमान से ऊपर उठ कर राजनीति करना चाहते हैं. प्रियंका जी ने अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए. महिलाओं, युवाओं, बुनकरों के लिए घोषणा पत्र जारी किया.  हम उत्तर प्रदेश में बदलाव की राजनीति करना चाहते हैं, वहीं सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की पिछले 5 सालों से सरकार मुस्लिम पर अत्याचार कर रही थी तो ये लोग कहां थे, पिछले पांच साल का इतिहास देख लीजिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी खडी थी.


चुनाव को लेकर किया ये दावा


इमरान ने कहा कि "इस बार उनकी ठेकेदारी का दावा टूटने जा रहा है. मुस्लिम वोटर भी उत्तरप्रदेश की बाकी जनता की तरह मंहगाई और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान है. प्रियंका जी राहुल जी पर उनको भरोसा आ रहा है." उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में किसी की सरकार नहीं बनेगी. हम समान विचारधारा वालों को जरूरत पड़ने पर समर्थन देंगे और यह भी हो सकता है कि हम समर्थन लें. मॉबलिंचिंग के खिलाफ हमने झारखंड में कानून बनवाया. राजस्थान समेत जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है हम कानून बना रहे हैं. वहीं हिजाब मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज उन का निशाना हिजाब है, कल घूंघट होगा परसों सरदार बहनों की चुन्नी होगी, फिर ईसाई बहनों के स्कार्फ होंगे. उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, लोकतंत्र हमें अपनी मर्जी का खाने और पहनने का हक देता है.


ये भी पढें-


UP Election: बलिया में राज्यमंत्री Upendra Tiwari के भाई पर जानलेवा हमला, SP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप


Basti: बसपा प्रत्याशी Rajkishore Singh पर बीजेपी विधायक Ajay Singh के समर्थकों का हमला, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे