IMS College Ghaziabad Lift Accident: गाजियाबाद के आईएमएस कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कॉलेज के हॉस्टल की लिफ्ट टूट गई. अचानक लिफ्ट के टूटने से इसमें लगभग 10 स्टूडेंट घायल हो गए. यह हादसा सुबह 9 बजे कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में हुआ, जिसके बाद इलाज के लिए घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना सुबह की है, जब कॉलेज के स्टूडेंट तैयार होने के बाद क्लास लेने जा रहे थे कि अचानक 5वें फ्लोर पर लिफ्ट की तार टूट गई, जिससे पूरे कॉलेज में अफरा तफरी मच गई.
कॉलेज प्रबंधन ने कहा ओवरलोड थी लिफ्ट
कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक लिफ्ट में जरूरत से ज्यादा स्टूडेंट चढ़ गए थे इसलिए यह हादसा हुआ. कॉलेज के डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पांचवें फ्लोर पर लगभग 12 लड़के एक साथ लिफ्ट में सवार हो गए.
अजय कुमार ने बताया कि इसी वजह से लिफ्ट टूट गई. 10-12 बच्चे घायल हुए हैं जिनका एक्स रे किया गया है, 9 स्टूडेंट येलो जोन में हैं जो जनरल वार्ड में है, एक छात्र को रेड जोन में रखा गया है.
मामले की होगी जांच
वहीं इस मामले में जिले के एसडीएम सदर विजय कुमार ने मणिपाल अस्पताल पहुंच कर छात्रों से मुलाकात की उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने छात्रों से मुलाकात की है, उनका हाल चाल जाना है. घायल छात्रों में से एक की हालत ज्यादा खराब है. जिसका ऑपरेशन किया जाएगा, क्योंकि उसका घुटना टूट गया है;
एसडीएम सदर ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और कॉलेज प्रबंधन से भी जानकारी ली जाएगी और उस जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.
एसडीएम सदर के अलावा गाजियाबाद के एएसपी आकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी कि लिफ्ट कैसे टूटी, हर पहलू से पुलिस जांच करेगी. कॉलेज प्रबंधन और सभी विभागों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ.
यह भी पढ़ें:
Purvanchal Expressway पर 1 मई से सफर होगा महंगा, अब लगेगा टोल, जानें क्या होंगे रेट?