अक्षय कुमार ने 2020 तक के हर त्योहार बुक किए अपने नाम, ईद से लेकर दीवाली तक रिलीज करेंगे फिल्में
अक्षय कुमार अगले साल धमाकेदार फिल्मों के साथ लाइनअप में एक दम तैयार है। अक्की ने आने वाले साल की ईद से लेकर दीवाली तक अपना कब्जा जमा लिया है।
![अक्षय कुमार ने 2020 तक के हर त्योहार बुक किए अपने नाम, ईद से लेकर दीवाली तक रिलीज करेंगे फिल्में In 2020 Year Akshay Kumar booked every festival, release films Eid to Diwali अक्षय कुमार ने 2020 तक के हर त्योहार बुक किए अपने नाम, ईद से लेकर दीवाली तक रिलीज करेंगे फिल्में](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/10201811/Akshay-kumar-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट| आने वाला साल यानि की 2020 अक्षय कुमार के फैंस के लिए काफी अच्छा बीतने वाला है क्योंकि साल 2020 में उनकी चार हाई-प्रोफाइल फिल्में आनी वाली हैं। अक्षय कुमार ने साल 2020 के हर त्योहार मानो अपने नाम कर लिए है। अगले साल आने वाली ईद से लेकर दीवाली तक अक्षय कुमार अपनी फिल्में रिलीज करेंगे। आपको बता दे, हर फिल्म में अक्षय कुमार एक अलग अवतार में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार आने वाले साल 2020 में धूम मचान वाले हैं। ये ही नही यह नहीं अगर हम साल 2019 की बात करें तो इसमें भी अक्षय कुमार ने सुपर हिट फिल्में दी है। अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की थी।
जहां 'लक्ष्मी बॉम्ब' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है तो वहीं 'पृथ्वीराज' दीवाली के मौके पर दर्शकों का दिल बहलाने आ रही है और इसके साथ ही 'बच्चन पांडे' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। यानि कि अगले साल के त्यौहारों में अक्षय कुमार ने अपने फैंस का खास ख्याल रखा है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म और चौथी फिल्म 'सूर्यवंशी' 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार का ये भी कहना है कि इन सभी फिल्मों में न केवल उनका किरदार अलग होगा बल्कि उनका लुक भी हर एक से बिल्कुल डिफरेंट होगा।
अभी कुछ वक्त पहले रिलीज हुए 'बच्चन पांडे' के पोस्टर में अक्षय काले रंग की लुंगी, गले में सोने की चेन, माथे पर विभूति लगाए मूंछों के साथ नजर आए। 'लक्ष्मी बॉम्ब' के फर्स्ट लुक में अक्षय अपनी आंखों में काजल लगाते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय ने अपनी कई हिट फिल्में दी है। ऐसे में 15 अगस्त, 2020 को भी दर्शकों को उनकी किसी फिल्म के आने का इंतजार है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)