Corona Vaccination: कोरोना पर देश को एक बार फिर बड़ी जीत मिली है. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या एक डोज लेने वालों की संख्या के पार पहुंच गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वालों की संख्या पहली बार टीके की खुराक लेने वाले लोगों से अधिक हो गई है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसे 1,16,73,459 टीकाकरण सत्र के जरिये हासिल किया जा सका. इनमें से 75,57,24,081 खुराक पहली खुराक के तौर पर दी गई और 38,11,55,604 खुराक दूसरी खुराक के जरिये दी गई. टीकों की दोनों खुराक लेने वाले लोगों की संख्या (38,11,55,604) पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या (37,45,68,477) के पार चली गई है. भारत में कोविड-19 के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है, जब फुल वैक्सीनेट लोगों की संख्या वैक्सीन की एक डोज लेने वालों की संख्या के पार चली गई. लेकिन हिन्दी राज्यों में अभी भी एक डोज लेने वालों की संख्या दोनों डोज लेने वालों से अधिक है.


 राज्य जहां दो डोज लेने वालों की संख्या कम-


बिहार में कुल 7,31,58,194 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चकी है. पहले डोज लेने वालों की संख्या 5,17,41,345 है, वहीं दोनों डोज लेने वालों की संख्या 2,14,16,849 है.


उत्तर प्रदेश में कुल 14,40,16,949 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है 10,35,05,555 लोगों को पहली डोज, जबकि 4,05,11,394 लोगों को दूसरी डोज लगी है.


राजस्थान में कुल 6,49,24,342 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, इनमें से 4,29,69,286 लोगों को पहली डोज और 2,19,55,056 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.


दिल्ली में कुल 2,15,52,889 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 1,34,36,166 लोगों पहली और 81,16,723 लोगों को दूसरी डोज लगी है.


छत्तीसगढ़ में अब तक कुल डोज 2,39,55,202 लगी है. पहली डोज 1,55,17,035 लोगों को लगी है, जबकि दूसरी डोज 84,38,167 को लगी है. 


पंजाब में अब तक कुल डोज 2,32,55,401 लगी है. पहली डोज 1,62,97,020 लोगों को लगी है, जबकि दूसरी डोज 69,58,381 को लगी है.


झारखंड में अब तक कुल डोज 2,26,05,898 लगी है. पहली डोज 1,58,54,821 लोगों को लगी है, जबकि दूसरी डोज 67,51,077 को लगी है.


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 12 हजार केस दर्ज, 470 की मौत 


Chinese Land Grab: चीन ने डोकलाम के करीब भूटान की जमीन पर एक साल के अंदर बसाए चार गांव, सैटेलाइट इमेज से दावा