आगरा: आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में तालाब की सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है.



एक की मौत, दर्जनभर घायल


जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा निवासी डालचंद का आरोप है कि गांव के ही दबंग तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे, जिसका उन्होंने उनके भाई राम धनुष और परिवार ने विरोध किया, तो दबंगों ने एकत्रित होकर पीड़ित परिवार पर पथराव करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दबंगों के हमले में एक व्यक्ति राम धनुष पुत्र पूरन सिंह की मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक के परिवार के आधा दर्जन लोग- गजेंद्र, डालचंद, विजय, सुनील, दयाशंकर, संजय, विधि चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.


चार हत्यारोपी गिरफ्तार


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया गया है .पुलिस ने तत्काल चार हत्यारोपियों नारायण सिंह पुत्र कुंदन सिंह, रवि पुत्र नारायण सिंह, सत्यदेव पुत्र नारायण सिंह, राम रूप पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है .


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh चंद अंडों के फूट जाने पर मां ने कर दी बेटी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा