आगरा: चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, सुसाइड दिखाने के लिए शव को फंदे से लटकाया
आगरा मेंं एक चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस को आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. पोस्ट मार्टम में हुआ खुलासा.

आगरा: फतेहाबाद में एक चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी, जिसके बाद आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. मामला गांव श्रीकृष्ण का पुरा मौजा भरापुर का है जहां एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति उतर सिंह ने खुदखुशी कर ली है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 21 अगस्त की सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक जूते-चप्पल का व्यापारी था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि 20 अगस्त की रात को पति ने कमरे को अंदर से बंद कर सो गए. सुबह उसने आवाज दी तो अंदर से उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वह घबरा गई, कुल्हाड़ी से प्रहार करके दरवाजा खोला. अंदर पति का शव फंदे पर लटका हुआ था.
वहीं दूसरी तरफ अतर सिंह के भतीजे अजीत ने चाचा की हत्या का शक जाहिर किया. चाची ममता और राजाखेड़ा निवासी ज्ञान सिंह को आरोपित किया. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आते ही पुलिस का माथा ठनक गया. मामला हत्या का ही निकला, गला घोंटकर अतर सिंह की हत्या की गई थी.
सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जिस कमरे के दरवाजे को ममता ने अंदर से बंद होना बताया था उसकी कुंडी पर मकड़ी का जाला लगा था. कुंडी पर धूल जमी थी. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने लंबे समय से कुंडी बंद नहीं की है. दरवाजे पर बाहर की तरफ कुल्हाड़ी के प्रहार के निशान थे. बाहर से धक्का देकर दरवाजा तोड़ा जाए तो अंदर कुंडी टेढ़ी हो जाती है. इस मामले में ऐसा कुछ नहीं था. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसने हकीकत बता दी.
ममता ने पुलिस को बताया कि उसकी अकसर पति संग झगड़े होते थे, पति गुस्से में उसके साथ मारपीट करता था. पति का दोस्त उसका हमदर्द बन जाता था, और धीरे-धीरे वो उसका प्रेमी बन गया. पति से परेशान होकर उसने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची. योजना के तहत 20 अगस्त की रात उसका प्रेमी ज्ञान सिंह 11 बजे घर आया. चारों बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे और पति सो रहा था. उसने और ज्ञान सिंह ने सोते समय पति को दबोच लिया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद दोनों ने मिलकर शव को फंदे पर लटका दिया और फिर ज्ञान सिंह वापस चला गया. सुबह उठकर आत्महत्या का हल्ला मचाया.
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें.
सॉलिसीटर जनरल ने भी अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना याचिका पर सहमति से मना किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

