अलीगढ़: बाइक पर गांव लेकर जा रहे थे बेटी का शव, सड़क दुर्घटना में मां की मौत, पिता घायल
लॉकडाउन में वाहन न मिलने पर बाइक से बेटी का शव ले जाने के दौरान हादसा माता-पिता का एक्सीडेंट हो गया. सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
अलीगढ़: वाहन का मिलने पर माता-पिता बाइक से इकलौती बेटी का शव लेकर गाजियाबाद से अपने गांव की ओर चल दिए, लेकिन घर पहुंचने से पहले एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया. गभाना में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.
अलीगढ़ के थाना अकराबाद निवासी सत्यवीर पुत्र किताब सिंह अपनी पत्नी प्रीति के साथ विजय नगर गाजियाबाद में रहकर नौकरी कर रहा था. डेढ़ साल पहले ही उसी शादी हुई थी. उसकी एक बेटी थी. मंगलवार को उसकी इकलौटी बेटी गुंजन की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लॉकडाउन के कारण उन्हें बेटी का शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. इसपर पति-पत्नी बाइक से ही बेटी का शव अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव के लेकर जाने लगे. दोपहर को गभाना हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, घायल सत्यवीर को अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों को सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें:
आगरा पुलिस की बर्बरता, हेलमेट न लगाने पर व्यवसायी को बेरहमी से पीटा