अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला को बीजेपी की सदस्या लेनी महंगी पड़ गई है। महिला का आरोप है कि बीजेपी की सदस्यता लेने के कारण उसके मकान मालिक ने उसे अपशब्द बोले और तुरंत खाली करने के लिए कह दिया। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत देहलीगेट थाने में दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ये मामला सामने आने के बाद बीजेपी सांसद सतीश गौतम महिला के समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का काम उस महिला के लिए करेंगे, उसका स्वागत करेंगे। छोटी मानसिकता के लोग इस तरह का काम करते हैं। अगर महिला को बीजेपी की सदस्यता लेने को लेकर घर से निकाला गया है, तो मामले का संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के गुणगान और लाभ लेते हुए बीजेपी की महिला मोर्चा में सदस्यता लेना भारी पड़ गया। दरअसल, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के शुरू हुए देशव्यापी सदस्यता अभियान की कड़ी में अलीगढ़ जनपद की मुस्लिम महिला गुलिस्ताना ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और इस कार्यक्रम के दौरान का फोटो अखबार और सोशल मीडिया में देखकर उनका मकान मालिक भड़क गया।
गुलिस्ताना के अनुसार, मकान मालिक ने बीजेपी सदस्यता की फोटो देखकर जमकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित मुस्लिम महिला ने देहलीगेट थाने में शिकायत देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, गुलिस्ताना को महिला मोर्चा में शामिल कराने वाली बीजेपी की महावीर गंज मंडल मंत्री महिला मोर्चा रुबिया आसिफ खान ने उसकी मदद करते हुए विस्तृत जानकारी दी। अलीगढ़ एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मकान मालिक के बेटे का कहना
इस पूरे मामले पर मकान मालिक के बेटे सलमान को का कहना है कि किराया ना देने को लेकर विवाद हुआ था। किराए की कहने पर ये झगड़ते हैं। हमने भाजपा की सदस्य्ता को लेकर कुछ नहीं कहा।
बता दें कि गुलिस्ताना शाहजमाल एडीए कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहती हैं। गुलिस्ताना के मुताबिक, जब मकान मालिक को उसके बीजेपी की सदस्यता लेने की बात पता चली, तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर मुझे अपशब्द कहे। साथ ही, धमकी देते हुए उसने मुझे घर से निकल जाने को कहा। उसने बताया कि मालिक सुल्तान और उसकी पत्नी मदीना के साथ ही उसका बेटा भी गंदे-गंदे शब्द करने लगे।
इस पूरे मामले पर बीजेपी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष मधुलिका राघव ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित मुस्लिम महिलाएं भी पार्टी की सदस्यता ले रही हैं। इन्हीं महिलाओं में से एक गुलिस्ताना भी हैं। उनके द्वारा पार्टी की सदस्यता लेने का न तो उनके घरवालों और न ही परिजनों ने विरोध किया। केवल मकान मालिक ने भी अपशब्द बोले। इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है।