औरैया: यूपी के औरैया जिले में कर्ज से परेशान मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बिधूना कोतवाली के रुरुकलां गांव की है. जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे मां और बेटे ने अपनी जान दे दी. ग्रामीणों की मानें, तो मृतक ने कुछ जमीन बटाई पर ली थी, जिसमे गेहूं और आलू की फसल लगाई थी. खेती में नुकसान होने से उन्हें लाखों का घाटा हुआ. जिस कारण आर्थिक रूप से मृतक अवध किशोर परेशान रहने लगा था.


जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से परेशान था, लेकिन आत्महत्या का कारण यही है, ये हम नहीं कह सकते. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी आत्महत्या के पीछे का कारण पता लगा रहे हैं. उन्होंने भी  साक्ष्य जुटाने के बाद ही कुछ बोलने की बात कही है.


आर्थिक तंगी से जूझ रहा था अवध किशोर

घटना के सबंध मे बताया जा रहा है कि रुरुकला गांव के रहने वाला अवध किशोर अपनी बूढ़ी मां किशोरी देवी और अपनी बुआ राजमती के साथ एक पुराने से  मकान में रहता था. उसने कुछ जमीन बटाई पर ली थी,  लेकिन फसल का नुकसान होने के कारण अवध किशोर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसे अपने परिवार के भरण-पोषण न कर पाने का संकट दिखाई देने लगा. जिसके बाद अवध किशोर ने अपनी मां के साथ ये जानलेवा कदम उठा लिया.


पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

अवध किशोर के पिता रामचंद्र की मौत पहले ही हो चुकी थी. जिसके बाद से परिवार की जिम्मेदारी अवध किशोर पर थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच मे जुट गई है.


यह भी पढ़ें: