अयोध्या: यूपी के अयोध्या जिले में ढलती उम्र के इश्क ने दो परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर दी, जिसकी कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामले में प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हत्या की ये वारदात अवैध संबंधों के चलते हुई. प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका को मेहनत मजदूरी न करने की हिदायत दी थी. जब वो नहीं मानी, तो उसे मौत के घाट उतार दिया.
45 वर्षीय विवाहिता मंजू देवी की हत्या
घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ गांव की है. जहां 45 वर्षीय विवाहिता मंजू देवी पत्नी जेठू राम की दिनदहाड़े सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के समय महिला गांव के ही भोला नाथ यादव के खेत में धान की बेरन उखाड़ रही थी. वारदात को अंजाम देने के बाद इसी गांव धमथुआ के मजरे पूरे तुलसी का पुरवा निवासी शिव कुमार उपाध्याय मौके से फरार हो गया. शिवकुमार का अनुसूचित जाति की विवाहिता मंजू से अवैध संबंध चल रहा था. शिवकुमार महिला को मजदूरी और मनरेगा योजना में काम करने से रोक रहा था. उसने महिला को मजदूरी न करने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके महिला शुक्रवार को गांव के ही एक किसान के धान के खेत पर मजदूरी करने पहुंच गई. इस बात की खबर उसके आशिक शिवकुमार को लगी, तो उसने आपा खो दिया और गुस्से में खेत पर जा पहुंचा. जहां मंजू काम कर रही थी. उसने मंजू को बुरा भला कहा और गुस्से में हसिये से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. घटना के बाद वो फरार हो गया.
अवैध संबंध के चलते गई जान
मामले की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कुमारगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका मंजू नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में चतुर्थ श्रेणी नौकरी करने वाले जेठू राम की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से संतान न होने पर पति पत्नी दोनों की रजामंदी से जेठू ने संजय नगर सुल्तानपुर निवासी मंजू से दूसरी शादी कर ली थी. मृतका का पति नौकरी के चलते अक्सर कृषि विश्वविद्यालय परिसर कुमारगंज में ही रहता है. गांव में बच्चों के साथ अकेली रहने वाली विवाहिता का संबंध गांव के ही पूरे तुलसी निवासी शिव कुमार उपाध्याय से हो गया. काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिवकुमार महिला को मजदूरी करने से रोकता था. कई बार दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. शिव कुमार का भी भरा पूरा परिवार और नाती पोते हैं. वारदात दोनों परिवारों को तबाह कर दिया.
हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका की पुत्री जूही की तहरीर पर शिवकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कुमारगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:
Uttar Pradesh बरेली से एटीएस ने अलकायदा का एजेंट पकड़ा, युवाओं को जेहादी विचारधारा के लिये उकसाता था