अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में एक नाबालिग रेप पीड़िता बालिका से अभद्र व्यवहार करना एक दारोगा को भारी पड़ गया। नाराज भीड़ ने आरोपी दारोगा अविनाश चौहान पर हमला बोल दिया। अक्रोशित भीड़ से बचने के लिये दारोगा ने पहले सर्विस रिवल्वर से भीड़ को धमकाने का प्रयास किया। तब भी आक्रोशित भीड़ शांत नहीं हुई, तो सीओ सिटी के ऑफिस में घुसकर दरोगा ने अपनी जान बचाई। जिसके बाद नाराज भीड़ ने सीओ ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने अक्रोशित भीड़ को शांत कराया ।


पूरा मामला क्या है


अयोध्या के थाना कैंट इलाके में एक नाबालिग बालिका को देर रात एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने थाना कैंट में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक व नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और ना ही नाबालिग बालिका का समय रहते मेडिकल कराया।


आरोप लग रहा है कि इसी दौरान दारोगा अविनाश चौहान ने नाबालिग बालिका के खिलाफअभद्र टिप्पणी की। जिससे गुस्साए निषाद समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में दरोगा को घेर लिया। दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से भीड़ को डराने की कोशिश की। भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए दरोगा सीओ सिटी के ऑफिस पहुंचा। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित भीड़ से दरोगा को बचाया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सीओ सिटी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और आरोपी दरोगा के खिलाफ पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया ।