अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान देश के कोने-कोने से मजदूरों के सड़क दुर्घटना का शिकार होने की खबरें सामने आ रही हैं. औरैया हादसे के बाद अब अयोध्या में नेशनल हाइवे 28 पर पुणे से आ रहे कामगारों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिकअप गाड़ी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 21 मजदूर घायल हो गए. घायलों का अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है. जहां 14 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि सात घायल अब भी भर्ती हैं. इनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों में एक महिला और एक बच्चा है.
पिकअप में सवार थे 27 कामगार: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पुणे से पिकअप में सवार 27 कामगार मजदूर बस्ती और सिद्धार्थनगर जा रहे थे. सोमवार सुबह अयोध्या के हवाई पट्टी क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक से पिकअप टकरा गई. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 21 कामगार घायल हो गए. 14 कामगारों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई. जिनको अन्य साधनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान बस्ती व सिद्धार्थनगर भेजा जा रहा है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दो को ज्यादा चोट आई है, जिसमें महिला व एक बच्चा शामिल है, जिलाधिकारी व एसएसपी ने घायलों का हालचाल अस्पताल पहुंच कर जाना है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. मजदूरों के उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा रेल व बसों की व्यवस्था की जा रही है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में मजदूर पैदल या फिर ट्रक-पिकअप जैसे वाहनों में भरकर अपने घरों की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मजदूरों को ट्रकों में भरकर ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी मजदूरों का पालयन जारी है. इस स्थिति में मजदूरों के सड़क दुर्घटना से जुड़ीं कई खबरें सामने आ चुकी हैं.
शनिवार को औरैया में भी बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां एक ट्रक के दूसरे ट्रक से टकराने से 24 मजदूरों की मौत हो गई थी. 22 लोग घायल हो गए थे, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. ये सभी मजदूर ट्रक में भरकर राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: