Budaun News: बदायूं की जनता को CM योगी की सौगात, 1328 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे. इस दौरान सीएम ने जिले में 1,328 करोड़ रुपये की 359 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.
UP News: बदायूं पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 1,328 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/स्वीकृति-पत्र वितरित किए और सपा पर जमकर बोला हमला.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सहसवान विधानसभा के प्रमोद इंटर कॉलेज पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 1,328 करोड़ रुपये की 359 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इसके बाद आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/स्वीकृति-पत्र वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सहसवान विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार का केवल खानदान ही प्रदेश हुआ करता था, लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है. तब से प्रदेश सुरक्षित है और किसानों के हित की बात हो रही है. युवाओं के हित की बात हो रही है. पहले की सरकार में प्रदेश उनके एजेंडे में शामिल नहीं था. पहले की सरकार केवल अपने परिवार के बारे में सोचती थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की 25 करोड़ आबादी हमारा परिवार है और 25 करोड़ आबादी की सेवा कर के शासन की तमाम योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त थी. उनका कोई एजेंडा नहीं था. साढ़े 4 साल में एक नए उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई है और उस तस्वीर को दुनिया देख रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लोग राम मंदिर की बात करने पर तमाम प्रश्न किया करते थे. आज अयोध्या में दीपावली का उत्सव मना कर प्रदेश सरकार ने एक अलग आयाम हासिल किया है. साथ ही देश और दुनिया को यह संदेश दिया है कि अपने त्योहार को हम किस तरह इवेंट के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली