बलिया: संदिग्ध परिस्थिति में 16 साल की लड़की ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव
बलिया में एक 16 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थिति में घर में फंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
![बलिया: संदिग्ध परिस्थिति में 16 साल की लड़की ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव In Ballia 16 year old girl commits suicide under suspicious circumstances बलिया: संदिग्ध परिस्थिति में 16 साल की लड़की ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/23163549/Ballia-suicide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया, एजेंसी: लॉकडाउन के बीच यूपी के बलिया जिले में शुक्रवार को एक 16 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवां गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले में हल्दी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार की रात को मझौवां गांव 16 वर्षीय आशा पासवान ने अपने घर में ही कमरे में पंखा के सहारे संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. रात में परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सोये हुए थे.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसएचओ ने मृत किशोरी की मां के हवाले से बताया कि मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करने पर किशोरी को डांट दिया गया था, इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली है. बहरहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
आपदा प्रबंधन अधिनियम को हल्के में लेने वाले को हो सकती है बड़ी परेशानी, उत्तराखंड में 200 पर मुकदमा दर्ज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)