Ballia: बलिया में 500 जोड़ों की हुई शादी, मंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक केतकी सिंह ने दी बधाई
यूपी के बलिया में बुधवार को 500 बेटियों की शादी कराई गई. इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक केतकी सिंह मौजूद रहे. यह शादी समारोह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से संपन्न हुआ.
UP News: यूपी के बलिया में आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर 500 जोड़े वर-वधुओं की शादी सम्पन्न हुई. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बांसडीह में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि यूपी सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह शामिल हुए और नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
केतकी सिंह ने गाया गीत
वहीं बीजेपी से क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने एक तरफ वर-वधुओं को खुद से खरीदा गया उपहार दिया और महिलाओं संग वैवाहिक गीत भी गाया. बीजेपी की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का नेतृत्व करते हुए मंगल गीत गाती नजर आईं.
क्या बोले यूपी के दयाशंकर सिंह?
वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुचे उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इतने जोड़ो का विवाह विधायिका केतकी सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है. मंत्री ने कहा कि बेटियों के शादी समारोह में हुआ और उनकों बधाई दी. वर वधुओं को जो प्रारंभिक समय में गृहस्थी के लिए जो आवश्यक चीजें चाहिए उन सभी तरह की व्यवस्था सरकार और केतकी सिंह द्वारा सभी को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित लोग आज हर्षोउल्लास के साथ सभी बेटियों की विदाई कर रहे है.
क्या कहा विधायक केतकी सिंह ने?
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना की आयोजक और बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मेरे विधानसभा में आज तक नहीं हुआ था. मेरी इच्छा आज पूरी हुई है. मेरे से जो बन सका मैंने भी इनको उपहार दिया. अगले वर्ष मैं 1001 जोड़ो की शादी कराउंगी.
Auraiya: औरैया में दो फर्जी टीचर का पता चला, 7 साल से उठा रहे थे सरकारी पैसा, दोनों फरार