बरेली, एबीपी गंगा। बरेली को रेड जोन में रखा गया है। जहां लगातार कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला फरीदपुर का है, जहां एक महिला का डिलीवरी के दौरान कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसे जांच के लिए निजी लैब में भेजा गया। अब पता चला है कि ये महिला कोरोना पॉजिटिव है। वहीं, पीलीभीत के भी एक युवक का बरेली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।


बरेली में फरीदपुर की महिला ने रामपुर गार्डन स्थित अशोक किरन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया। तो वहीं डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए निजी लैब में भेजा था। जिसकी देर रात रिपोर्ट आई, तो हड़कंप मच गया। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस मामले की पुष्टि एसीएमओ व नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ रंजन गौतम ने की है। उनका कहना है कि महिला को बेहतर इलाज के लिए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा अशोक किरन हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और डॉक्टरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही, अब हॉस्पिटल में किसी भी मरीज का इलाज नहीं होगा। हॉस्पिटल के सभी स्टाफ को वहीं पर क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं फरीदपुर को हॉटस्पॉट बनाया गया है।


वहीं, दूसरा मामला पीलीभीत का है, जहां के एक युवक का बरेली के पीलीभीत बाइपास स्थित कोपल हॉस्पिटल में पैर का ऑपरेशन हुआ था। उसका भी डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए निजी लैब में भेजा  था। वहीं, उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। एसीएमओ व नोडल अधिकारी कोविड 19 डॉ रंजन गौतम का कहना है कि पीलीभीत के सीएमओ को मामले की जानकारी दे दी गई है और उस मरीज को भी एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, कोपल अस्पताल के सभी स्टाफ और डॉक्टरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। अब हॉस्पिटल में किसी भी मरीज का इलाज नहीं होगा। हॉस्पिटल के सभी स्टाफ को वहीं पर क्वारंटाइन किया जा रहा है।


इसके बाद अब बरेली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। जबकि एक युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है। बरेली में अब 4 कंटेनमेंट जोन हॉटस्पॉट हो गए है। बरेली का हजियापुर, ब्रम्हपुरा, फरीदपुर और आंवला का शाहबाजपुर हॉटस्पॉट बनाया गया है। जहां पर किसी के भी निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है। बरेली में 35 हजार लोग होम क्वारंटाइन किये गए है।


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड: लॉक डाउन तोड़कर बद्रीनाथ जा रहे विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर केस दर्ज