बरेली, एबीपी गंगा। बरेली में गस्त पर निकली पुलिस की जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक एसएसआई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो सिपाही घायल हो गए। हादसा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा बाईपास पर हुआ। हादसे की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मृतक एसएसआई का नाम रणधीर सिंह है, जो बिथरी चैनपुर थाने में तैनात थे। बुधवार रात करीब 9 बजे बड़ा बाईपास पर परतासपुर के पास एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की खड़ी जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दारोगा रणधीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सिपाही घायल हो गए। जिसके बाद घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दारोगा रणधीर सिंह की सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान हुई मौत की खबर लगते ही उनके परिवार में मातम पसर गया। उनकी पत्नी, मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। वहीं, घटना की जानकारी होने पर डीआईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं, अधिकारियों ने इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। दारोगा रणधीर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, एक लड़का और एक लडक़ी और बूढ़ी मां है। दारोगा अपने परिवार के साथ आवास विकास कालोनी में रहते थे। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार है।
यह भी पढ़ें:
बरेली: स्कूल प्रबंधक की दबंगई..टीसी मांगने गई महिला को बुरी तरह पीटा..वीडियो वायरल हुआ
बरेली: चार हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल