Bijnor News:उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी है. पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग सात बजे थाना नजीबाबाद के गांव बाजोपुर में एक स्कार्पियो आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी. 


दो सगे भाई और ड्राईवर की मौत
दुर्घटना में स्कार्पियो सवार 24 वर्षीय शिवांकर पाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके भाई 32 वर्षीय राहुल पाल और कार चालक 45 वर्षीय मौहम्मद अबू बेदा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि शिवांकर और राहुल की मां कुसुम पाल दुर्घटना में घायल हो गयीं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सभी हरिद्वार जा रहा थे
पुलिस ने बताया कि यह परिवार जिला बलरामपुर में तुलसीपुर के पुराना बाजार से हरिद्वार जा रहा था, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. हालांकि स्कार्पियो ट्रैक्टर से पिछे से टकराई है, दुर्घटना को देखकर माना जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी. साथ ही पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


नजीबाबाद के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. शवों का पंचनामा कर जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है और घटना की विधिक कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरा हुआ था. पिछे से आ रही स्कार्पियो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव के BJP में शामिल होने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?