मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के गली बॉय भले ही अपने फैंस को हसांते हुए दिखाई देते है और अपनी फिल्मों के अलावा अलग अंदाज और पहनावे के चलते वो खूब सुर्खियां बटोरते हैं । साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और अपने फोटो शेयर करके अपने फैंस को चौंकाते रहते हैं। हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ड्रैकुला वाली फोटो शेयर को शयेर की है, जिसमें वो डराते हुए नजर आ रहें हैं। फोटो में वो दो बड़े नकली दांत लगाकर किसी को डराते नजर आ रहे हैं ।





फोटो को देखकर साफ लग रहा है कि वो बचपन में बहुत शरारत करते होगें। उनके फैंस ने इस फोटो को बहुत पसंद किया। अब तक इस फोटो को 7 लाख से ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।









बॉलीवुड में काम की बात करें तो फिलहाल रणवीर '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके निर्देशक कबीर खान हैं। फिल्म में साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दर्शाया जाएगा जिसमें रणवीर उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी।