UP News: स्कूल शिक्षक की पिटायी से नाराज़ 12 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के जिला एटा में शिक्षक की पिटायी से नाराज़ 8वीं कक्षा छात्र ने आत्महत्या कर ली.
Uttar Pradesh (Etah) News: उत्तर प्रदेश एटा ज़िले के बागवाला थाना क्षेत्र के कसौंन गाँव में सचिन नाम के 12 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. वह कक्षा आठ का छात्र था. इस मामले में मृतक छात्र के पिता नरेश का आरोप है कि छात्र ने आत्महत्या स्कूल के प्रधानाध्यापक रविकांत सिंह के स्कूल में सजा देने कारण हुई. जिसके बाद उसने नाराज़गी में आत्महत्या कर ली. जिसके बाद थाना बागवाला पुलिस ने इस मामले में आरोपी स्कूल के प्रधानाध्यापक रविकांत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना कि वह मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी.
यह है पूरा मामला
एक दिसम्बर 2021 को रोज की तरह सचिन अपने गाँव कसौंन में स्कूल में पढ़ने गया था. उसी दिन सचिन की स्कूल के दूसरे छात्रों से लड़ाई हो गयी. इसके बाद आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य रविकांत सिंह ने सचिन की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी थी और उन्होंने मृतक छात्र को अपने परिजनों को स्कूल बुलाकर लाने को कहा. उसी दिन स्कूल से घर वापस आने के बाद सचिन ने दिन के 2 बजे के लगभग अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. उस समय सचिन के पिता एटा में काम के सिलसिले में गए हुए थे जहां वो पल्लेदारी का काम करते हैं और सचिन की माँ डॉक्टर के यहां दवा लेने गयी थी. वापस आने सचिन घर में उन्हें मृत अवस्था में मिला. बाद सचिन के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने प्रधानाध्यापक के ज़रिये पीटने और डांटने से नाराज़ होकर फांसी लगाने की बात बताई. वहीं छात्र की पोस्टमार्टम के बाद परिजनों कल शाम आठ बजे अंतिम संस्कार कर दिया.
सचिन के दोस्तों और गावँ वालों ने बताया कि सचिन पढ़ाई में बहुत तेज था और हमेशा क्लास में फर्स्ट आता था.
यह भी पढ़ें: