इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दबंगो की खुलेआम दबंगई का मामला सामने आया है. यहां करीब 6 दबंग जो घी और तेल के सप्लायर बताये जा रहे हैं, वह दो सिपाहियों को लेकर एक रिफाइंड के थोक विक्रेता की दुकान में पहुंचे. जहां बैठे तीन भाइयों को उन्होनें पीटना शुरू कर दिया. 


इसके बाद तीनों भाइयों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह दोनों पुलिसकर्मी केवल अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. पीड़ित जब थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, तो वहां पर पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ 151 का चालान कर दिया. बता दें कि जिस जगह यह मारपीट हुई, वहां से चंद कदमों की दूरी पर तकिया पुलिस चौकी है.


आधा दर्जन लोगों ने किया हमला


मामला कोतवाली क्षेत्र के रामलीला रोड का बताया जा रहा है. जहां कटरा टेकचंद्र निवासी शरद अग्रवाल की बीआर ऑयल्स के नाम से रिफाइंड, डालडा की थोक की दुकान है. जहां मंगलवार की शाम उनके छोटे भाई गौरव, अंकुर व चचेरा भाई राहुल अग्रवाल बैठे हुए थे. 


तभी शाम करीब साढे़ पांच बजे 6 लोग 2 सिपाहियों को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे. दुकान में घुसकर अंदर बैठे भाइयों के साथ मारपीट करने लग गए. विरोध करने पर उन्हें दुकान से बाहर निकालकर लात-घूसों से पुलिस के सामने मारा गया. युवकों ने पुलिस से मदद मांगी, पर वह लोग सिर्फ मारपीट का वीडियो बनाते रहे.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल से किसानों का प्रदर्शन, इन शर्तों के साथ मिली इजाजत | जानें बड़ी बातें


Bihar: एक महीने बाद जमुई के जंगल में मिले किडनैप किए गए झारखंड के व्यवसायी भाइयों के शव, बाइक और मास्क से हुई शिनाख्त