फतेहपुर: तेज रफ्तार डंपर ने तीन लोगों को कुचला, दो महिलाओं की मौके पर मौत
फतेहपुर में तेज रफ्तार डंपर ने तीन लोगों को कुचला. इस सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. महिलाओं की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा ललौली थाना क्षेत्र के बांदा सागर मार्ग पर हुआ.
दोनों महिलाओं की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के शव को हटाने का प्रयास किया. जिस कारण स्थानीय लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोक भी हो गई. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उठाई.
पुलिस ने महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दिनभर ओवरलोड डंपर यहां से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस इनपर रोक नहीं लगा पा रही है. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं.
घटना पर एडिशनल एसपी ने बताया कि एक डंपर की चमेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ऊधमसिंह नगर: नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार