गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में लॉकडाउन में अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने एक रेलवे कर्मचारी की निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।



रेलवे के जिस कर्मचारी की हत्या हुई है, उसका नाम सुरजीत (35) बताया जा रहा है, जो मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है। सुरजीत गाजियाबाद की रेलवे कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। रेलवे में कारपेंटर का काम करने वाले सुरजीत का शव मंगलवार सुबह रेलवे कॉलोनी के पास शव मिला। बताया जा रहा है कि सिर पर वार करके सुरजीत की हत्या की गई है।





वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सुरजीत की पत्नी के भाई अभिषेक ने बताया कि उसे मोहल्ले के लोगों से सुरजीत के शव पड़ा मिलने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि उसकी किसी के भी कोई रंजिश नहीं थी। मामले में एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



यह भी पढ़ें: