उत्तर प्रदेश में गोंडा के कोतवाली देहात थाना में तैनात एक दरोगा पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो दरोगा ने उसको अकेले में ले जाकर जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की और कपड़े भी फाड़ने लगे. इस दौरान वहां कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थी. इस घटना के बाद महिला के नाराज़ परिजनों ने थाना परिसर के अंदर जबरदस्त हंगामा किया. हंगामों को देखते हुए दरोगा वहां से भाग निकले. थाने में गुस्साए महिला के परिजनों को बाकी पुलिसर्मी शांत करते रहे. पुलिसवालों ने कहा कि एफआईआर लिखी जाएगी. 


एफआईआर दर्ज कराने के लिए काटने पड़ रहे हैं थाने के चक्कर- परिजन


पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि दरोगा ने न तो उसकी एफआईआर नोट की और उसके साथ अश्लील हरकत भी की. पीड़ित महिला और परिजनों का यह भी आरोप है कि वह लगातार एफ आईआरदर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं लिखा गई. फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.


पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी मदद के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और अगर किसी ने महिला के कपड़े फाड़े हैं तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अभी तक जांच में निकलकर आया है कि इनका पति पत्नी का विवाद था. इन्होंने दहेज का मुकदमा लिखवाया था और जनवरी के महीने में दो महीने के अंदर पूरे मामले में जांच करके चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है. महिला अपने मायके में रह रही थी.


क्या है मामला?


दरअसल महिला जिस मामले की एफआईआर लिखवाने आई थी, वह पति-पत्नी और उनके परिवार से जुड़ा हुआ था. शादी के बाद जब महिला गर्भवती हुई तो लड़की पक्ष के लोगों ने ऑपरेशन करवाया और उस दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया और कल जब पीड़ित लड़की का भाई लड़के वालों को घर गया तो लड़के वालों ने पीड़ित भाई की जमकर पिटाई की. उस बात से नाराज होकर परिजन कोतवाली देहात में लड़के पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने आए थे. इसके बाद यहां पर तैनात दरोगा के ऊपर ही गंभीर आरोप लगे.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान! सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल


Azam Khan की रिहाई पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जताई खुशी, कहा- 'वे निर्दोष हैं और...'