ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के बीच ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एंबुलेंस कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान हॉस्पिटल से एक टीवी से ग्रस्त मरीज को एंबुलेंस कर्मचारी दादरी जीटी रोड पर छोड़कर फरार हो गया। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे कोरोना संक्रमित मरीज समझ बैठे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को अपने साथ ले गई। इस मामले पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए ह । जिसकी जांच एडीएम करेंगे ।


मानवता को शर्मसार करने वाला ये मामला दादरी का है। जहां लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक टीवी से ग्रस्त मरीज को एंबुलेंस कर्मचारी दादरी के जीटी रोड पर छोड़ कर फरार हो गया। जब मरीज काफी देर तक रोड पर पड़ा रहा, तो उसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई। स्थानीय लोग पहले उसे कोरोना से संक्रमित मरीज समझ बैठे, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी। तब पता चला कि मरीज गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसे एंबुलेंस के द्वारा घर छोड़ने के लिए ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही कर्मचारियों  उसे दादरी के जीटी रोड पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। स्वास्थ विभाग की टीम मरीज को अपने साथ ले गई।


मामले में प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि राजेन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति को 20 अप्रैल को जिम्स में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया था, जो कि नेगटिव आया था। उनको आज डिस्चार्ज किया गया। एंबुलेंस कर्मचारी उन्हें दादरी में रोड पर छोड़कर भाग गया। फिलहाल जिलाधिकारी ने एंबुलेंस को ट्रेस कर जांच के आदेश देते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है। इसकी जांच एडीएम को दी गई है।


यह भी पढ़ें: